नागपंचमी का पर्व आज पूरे देश में श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है…शिवालयों में नागेश्वर की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है…
ALSO READ फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सांग ऑउट
राजधानी के अमराई स्थित अनंत नाग मंदिर में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ और नाग देवता की पूजा की…सालों पुराने इस अनंत नाग मंदिर को लेकर कई मान्यताएं है…यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है.