Bhopal : MP वक्फ बोर्ड का फैसला, गरीबों की तालीम का उठाएगा जिम्मा 

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अब गरीब बच्चों की तालीम का जिम्मा उठाएगा…इसके तहत बोर्ड अपनी 15 हजार वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी में से 50 फीसदी खर्च तालीम पर करेगा….

ALSO READ प्रतापगढ़ ब्रेकिंग-पति से नाराज़ पत्नी,तीन बच्चों संग कुएं में कूदी

बोर्ड का ये फैसला मुस्लिम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए लिया गया…बोर्ड की मप्र में 80 हजार करोड़ से ज्यादा की मिल्कीयत है… इनसे बोर्ड को महज सात प्रतिशत आय चंदा निगरानी के रूप में होती है…बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल ने बताया कि, प्रथम चरण में उन वक्फों का चयन किया है…जिनकी सालाना आमदनी एक लाख रुपए से अधिक है… दरअसल, वक्फ काउंसिल 50 लाख रुपए से लेकर 25 करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता शैक्षणिक कार्यों के लिए उपलब्ध कराती है…कोशिश है कि, काउंसिल के सहयोग से बड़ा शिक्षण संस्थान कायम किया जाए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *