
also read नये प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्यारिन प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिछले एक साल से बीजेपी के हाथ में नगर सरकार की कमान है, लेकिन लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. इसकी वजह मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं देना है. पानी, बिजली, स्ट्रीट डॉग से जुड़ी 31सौ से ज्यादा शिकायतें मेयर हेल्पलाइन में पहुंची.
इस मामले में महापौर मालती राय का कहना है कि सभी विभागों से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा की गई है. 31सौ में से 25सौ से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है. अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण किया जाए. महापौर ने बताया कि लोगों की शिकायत है कि उनके घरों में पानी का प्रेशर कम आ रहा है. ये शिकायत कई इलाकों में बनी हुई है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.