Bhopal : महाराष्ट्र में महाड्रामा, CM शिवराज का बयान 

महाराष्ट्र की सत्ता में रविवार को बड़ी उठापटक हुई…एनसीपी के नेता अजीत पवार छगन भुजबल सहित करीब 30 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए…इस उठापटक को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है…

ALSO READ Jagdalpur : नेशनल हाइवे में पलटा डीजल से भरा टैंकर मची लूट

सीएम शिवराज ने इसे कर्मों का फल बताया है…शिवराज ने कहा कि, महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग समाप्त हो चुका है….अजीत पवार के एनडीए में शामिल होने पर सीएम ने कहा. ये कर्मों का फल है…शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई, देश तो मोदी जी के पीछे खड़ा है…बाकी जगह भी देखिए क्या होता है…विपक्षी दलों की एकजुटता पर सीएम शिवराज ने कहा कि, यह जो गठबंधन है यह ठगबंधन है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *