BHOPAL : आतंकियों का पनाहगार बना मध्यप्रदेश

भोपाल- आतंकियों का पनाहगार बना मध्यप्रदेश,आतंकी साजिश में लिप्त रतलाम के दो आरोपी NIA की गिरफ्त में हैं। बता दे कि NIA ने राजस्थान आतंकवादी साजिश मामले में सरगना समेत दो वांटेड भगोड़ों को गिरफ्तार किया हैं।

ALSO READ Chandigarh : नीरज चौपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक, सीएम मनोहर ने दी बधाई

रतलाम के रहने वाले मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ ​​यूसुफ को जयपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया गया हैं। आरोपी रतलाम के पोल्ट्री फार्म में आईडी बनाने की देते थे ट्रेनिंग,आरोपियों के ISIS कनेक्शन की भी जांच की जा रही हैं। गिरफ्तारी से पहले मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान सक्रिय रूप से ISIS विचारधारा को फैलाने में लगे हुए थे। NIA ने इसके पहले आरोपियों के कब्जे से आईईडी के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक सामग्री जप्त किया था। दोनों व्यक्तियों ने राजस्थान और भारत में अन्य जगहों पर आतंक और तबाही फैलाने के इरादे से आईईडी बनाने के लिए सामग्री खरीदे थे। आईईडी बनाने के लिए वेल ट्रेंड हैं दोनो आरोपी।

खुलासे में ये पता चला है कि मास्टरमाइंड इमरान खान के पोल्ट्री फार्म में अपने साथियों को ऐसे उपकरण बनाने का प्रशिक्षण देने में भी शामिल थे। पोल्ट्री फार्म को एनआईए ने पिछले महीने कुर्क किया था। ये आरोपी पिछले साल मुंबई भाग गए और बाद में पुणे में बस गए थे। इस मामले में सरगना इमरान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल सितंबर में आरोप पत्र दायर किया था…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *