भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले संगठनों के साथ बैठक की…उन्होंने कहा कि, अगर प्रदेश की पहचान माफिया, मिलावट से हो और निवेश न आए…
ALSO READ-रायपुर में NSUI ने किया प्रदर्शन, पूर्व सीएम रमन सिंह पर आरोप
तो इससे प्रदेश की छवि धूमिल होती है…अगर किसी को उद्योग लगाना होता है तो वह केरल और तमिलनाड़ु जाता है, मध्यप्रदेश नहीं आता… चुनाव के 5 महीने बचे हैं तो भाजपा को नौजवान, किसान और महिलाएं याद आ रहे हैं… बीजेपी की कोशिश है कि कैसे मध्यप्रदेश के वोटरों को गुमराह करें…