भोपाल में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया,इस भव्य रथ यात्रा को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था.
ALSO READ-इंस्पेक्टर और सांसद के बीच हुई कहासुनी,बीजेपी पर हावी हुई सपा
रथ को आधा किमी लंबी रस्सी से भक्त खींच रहे थेजिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया…इस दौरान भगवान जगन्नाथ पर फूलों की बारिश होती रही..