Bhopal : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर एक ट्वीट किया था…जिसपर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है…गृहमंत्री ने कहा कि, सनातन का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत बन गई है…

ALSO READ दारुल उलूम में अंग्रेजी पढ़ना होगा गुनाह ! क्या कैरियर में फिसड्डी नहीं रह जाएंगे देवबंद के छात्र ?

कमलनाथ और प्रियंका से सवाल पूछना चाहता हूं….कि संतों के बारे में दिग्विजय सिंह ने जो कहा है…उसका वह समर्थन करते हैं या फिर विरोध….अगर विरोध करते हैं तो कार्रवाई करना चाहिए…वहीं दमोह घटना पर कमलनाथ के सवाल उठाने पर गृहमंत्री ने कहा कि….कमलनाथ ने कभी हिजाब पर बात नहीं की….अब कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *