पूरे देश में हिंदू नव वर्ष की धूम है…ऐसे में मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के कार्यक्रम हिंदू नव वर्ष को लेकर आयोजित किए जा रहे हैं…वहीं राजधानी भोपाल के करुणाधाम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला…करुणाधाम मंदिर में भक्त पूजा करने बड़े उत्साह के साथ पहुंचे…इस अवसर पर करुणाधाम के परिसर में संगीत का भी अयोजन किया गया…नववर्ष को लेकर सुदेश शांडिल्य महाराज का कहना है कि…हिंदू नव वर्ष ही नववर्ष होना चाहिए…हमें दिक्कत सिर्फ मुगल मानसिकता से है…
ALSO READ-हरियाणा ने हिमाचल के फैसले को नाकारा