राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके में युवती के मर्डर से सनसनी फैल गई है…युवती के दोस्त ने ही उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतारा है… गले पर चाकू से कई वार किए गए हैं…जिससे गले में चोट के निशान मिले हैं…
ALSO READ विदेशी लड़की ने लगायी फांसी ,बॉयफ्रैंड को किया था ,वीडियो कॉल मांगी थी माफ़ी
मृतिका के पिता हेड कांस्टेबल हैं और गौतम नगर थाने में पदस्थ हैं… युवती की लाश रातीबड़ इलाके में मिली है…शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है…वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है…फिलहाल कार्रवाई जारी है.