Bhopal : आग पर सरकार हरकत में, सीएम शिवराज ने ली रिव्यू बैठक

सतपुड़ा भवन की आग को लेकर सरकार भी हरकत में है सीएम शिवराज सिंह चौहान आग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री निवास में रिव्यू बैठक बुलाई, जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना, राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान, नीरज मंडलोई समेत संबंधित अधिकारी शामिल हुए बैठक में आग लगने के कारणों पर चर्चा की गई बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डिजिटल युग में दस्तावेज नष्ट करना संभव नहीं है…

ALSO READ- चीन ने भारत के इकलौते पत्रकार को देश छोड़ने का सुनाया फरमान एक बार फिर भारत और चीन आमने सामने

कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हादसों पर राजनीति करती है. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की है.कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वहां कोई भी ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं थे, जो इस तरह का काम किया जाए,कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *