Bhopal : एमपी विधानसभा के बजट सत्र का पांचवां, कांग्रेस आज लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

भोपाल : एमपी विधानसभा के बजट सत्र का पांचवां कांग्रेस आज लाएगी अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जीतू पटवारी को निलंबन को लेकर होगा विरोध विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस खोलेगी मोर्चा विधानसभा में हंगामे के आसार

ALSO READइस्लाम धर्म ग्रहण न करने पर मौलवी ने हिंदू परिवार संग की मारपीट,फातिमा खातून ने काटने की दी धमकी,

 मप्र विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। गुरुवार को विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम द्वारा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सत्र की बाकी अवधि से निलंबित किए जाने से कांग्रेस बौखलाई हुई है। सदन और विस परिसर में विपक्षी विधायकों द्वारा हंगामे के आसार को देखते हुए शुक्रवार को विधानसभा में विधानसभा में आज मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई है। मीडियाकर्मियों को विधानसभा में पत्रकार दीर्घा के अलावा कहीं भी आने-जाने से रोक दिया गया।

कल पटवारी के विरुद्ध हुई कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ खड़ी हो गई। गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष की कार्यवाही को अलोकतांत्रिक बताते हुए उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि हमने अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दे दिया है। इसकी स्वीकार्यता को लेकर चर्चा कराई जाए। इस पर संसदीय कार्यमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले हमारी बात भी सुन ली जाए, इसके बाद ही कोई बात हो। कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा कि हमें अध्यक्ष पर विश्वास नहीं है इसलिए उन्हें आज से ही नैतिकता के आधार पर छोड़ देनी चाहिए। चर्चा शुरू होते ही दोनों पक्षों की ओर से हंगामा हुआ और फिर सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

नरोत्‍तम ने कसा तंज

उधर, सदन की कार्यवाही स्‍थगित होने के दौरान संसदीय कार्यमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने सदन से बाहर आकर मीडियाकर्मियों से बातचीत में इस अविश्‍वास प्रस्‍ताव को लेकर तंज किया। उन्‍होंने कहा कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक कमलनाथ जी ने नही किए दस्तखत। आधे विधायको के भी हस्ताक्षर नही है प्रस्ताव में। बेचारे जीतू पटवारी को कांग्रेस ने अकेला छोड़ा। जीतू पटवारी मामले में कांग्रेस की हालत शोले फ़िल्म की तरह हुई ..आधे इधर जाओ.. आधे उधर जाओ..बाकी मेरे पीछे आओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *