Bhopal : मादा चीता सिया ने दिया 4 बच्चों को जन्म

भोपाल : मादा चीता सिया ने दिया 4 बच्चों को जन्म कूनो नेशनल पार्क में बच्चों के जन्म से फैली खुशी पार्क प्रबंधन बच्चों को आइसोलेशन में रखेगा दक्षिण अफ्रीका से पहले खेप में भारत आई थी सिया डाक्टरों ने चीता के बच्चों को बताया स्वस्थ

ALSO READ सत्ता की हनक में चूर प्रधान ने जबरन तोड़ा मकान पीड़ित परिवारों ने थाने में दी तहरीर

कूनो नेशनल पार्क में सिया नाम की यह मादा चीता पिछले कई महीनों से प्रेगनेंट थी और उसकी एक विशेष टीम के द्वारा निगरानी की जा रही थी और आज इस मादा चीता सिया ने 4 नन्हे शावकों को जन्म दिया है। फिलहाल, यह चारों शावक पूरी तरह सुरक्षित हैं और एक विशेष टीम द्वारा इनकी निगरानी रखी जा रही है

बता दें कि दो दिन पहले जिस तरीके से कूनो नेशनल अभ्यारण में एक मादा चीता साशा की मौत के बाद पूरे देश और मध्य प्रदेश में शोक की लहर छा गई थी, लेकिन आज कूनो अभ्यारण में खुशी का माहौल है। कूनो अभ्यारण से लेकर पूरे देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। नामीबिया से आई सिया ने चार शावकों को जन्म दिया है।

भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा : CM

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी। लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है। मध्य प्रदेश चीता स्टेट बना है। आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नए शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं। यह हमारे लिए अत्यंत आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है। वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिले हैं। मैं वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनकी देख रेख में भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *