Bhopal : खंडवा की साम्प्रदायिक घटना पर बोले गृहमंत्री ‘प्रदेश में साम्प्रदायिक घटना बर्दाश्त नहीं होगी’ ‘अशफाक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है’
ALSO READ-अवैद्य सराय संचालकों को नोटिस जारी

राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे पर बोले गृहमंत्री ‘यूपी में दोनों भाई बहनों ने चुनाव प्रचार किया था’ ‘तब कांग्रेस को केवल दो सीट ही मिली थी’ ‘इस आदेश का कुछ नहीं होगा’ कांग्रेस के बूथ मजबूत अभियान पर कसा तंज ‘कांग्रेस में बूथ पर कार्यकर्ता है नहीं’ ‘फिर बूथ को मजबूत कौन करेगा’
दिग्विजय सिंह आरोप पत्र पर बोले गृहमंत्री ‘ये केवल बैठकें ही कर रहे हैं’ ‘इसका निष्कर्ष कुछ नहीं निकलता है’ ‘कांग्रेस साबित तो करे कि केस कौनसा झूठा है’ ‘इनके पास आरोप लगाने के अलावा है क्या’