मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक ने अंबेडकर और भगवान राम को लेकर किताब छपवाई है.. इस किताब में भगवान राम और अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया….
ALSO READ Chandigarh : नीरज चौपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक, सीएम मनोहर ने दी बधाई
जहां अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय का कहना है कि बीजेपी का दोहरा मापदंड है… एक तरफ जहां भगवान राम की आस्था की बात बीजेपी करती है…तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक मऊगंज से प्रदीप पटेल अपमान करते है…. उन्होंने किताब में भगवान राम उनके पिता दशरथ सहित अंबेडकर व अन्य आस्था के पात्र व्यक्तियों का अपमान किया है…बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह प्रदीप पटेल के कारनामे से वाकिफ है.