कन्याओं को मेकअप किट में गर्भनिरोधक दिए .झाबुआ के थांदला का मामला कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया . भाजपा ने कहा, ये जागरूकता का प्रसार,
ALSO READ कौमी एकता की मिसाल बना ये गॉव ,देश भर में बरगद के पेड़ से बनायीं अपनी पहचान
झाबुआ के थांदला में कन्या विवाह योजना में मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां देने का मामला गरमा गया है….कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए सीएम शिवराज से सवाल पूछा है…. कांग्रेस ने डिंडोरी की उस घटना को भी याद दिलाया है जिसमें विवाह के लिए आए युवतियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया था…. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने सवाल उठाया है कि क्या कांग्रेस के नेता परिवार नियोजन की जागरूकता के खिलाफ हैं… बग्गा का कहना है कि मेकअप बॉक्स में जो गर्भनिरोधक दिए गए वह नेशनल हेल्थ मिशन की गाइड लाइन के अनुसार हैं….