राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस की टिप्पणी को सीएम शिवराज ने लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बताया है… सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने और परोसने की दुकान है…
ALSO READ-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, ‘यह बजट एक दिखावा है गुमराह करने का है’
मेरे बारे में झूठ बोले हैं, आरोप लगाते हैं लेकिन कल कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अशोभनीय टिप्पणी की है, झूठ बोलने का आरोप लगाया है… राज्यपाल संवैधानिक पद है, पद की तो मर्यादा रखिए, ये लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात है… सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ से फिर सवाल पूछा… उन्होंने कहा कि आपने संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल-स्कूल खोलने का वचन दिया था… सवा साल की सरकार में एक भी स्कूल खोला क्या ?