भोपाल: सीएम शिवराज खजुराहो रवाना गृह मंत्री अमित शाह का करेंगे स्वागत शाह और सीएम सतना कोल महाकुंभ में करेंगे शिरकत सतना मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
ALSO READ Sitapur : परिक्रमा पथ पर आस्था का संगम, आस्था से सराबोर नजर आए श्रद्धालु

Amit Shah In MP एमपी में अमित शाह का mp news आगमन हो चुका है। दिल्ली से फ्लाइटस से वे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। इसके बाद यहां से मैहर में वे मां शारदा के दर्शन करेंगे। इसके बाद उनके आगे के कार्यक्रम होंगे। खजुराहों में आगमन पर सीएम शिवराज सहित बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया।
ये होगा शाह का कार्यक्रम —
दोपहर करीब 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां से वे 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर दर्शन करेंगे। इसके बाद 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से फिर 3.15 बजे कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। इसके बाद 5.15 बजे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। फिर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें अमित शाह रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। इसके बाद 25 फरवरी यानि कल खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।