मध्यप्रदेश के कई शहरों में हवाओं की गति में परिवर्तन आ गया है…मौसम विशेषज्ञ रंजीत वानखेड़े ने बताया कि, बिपरजॉय तूफान गुजरात के कच्छ के पोर्ट से टकराया है…
ALSO READ धर्मांतरण कानून को लेकर योगी सरकार सख्त ,UP में लिया ये बड़ा फैसला
जिसके बाद गुजरात के साथ-साथ राजस्थान के कई शहरों में हवाएं तेज हो गई है… उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश के मालवा अंचल सहित इंदौर में तूफान का असर नहीं है….वही मंदसौर, नीमच, रतलाम आदि शहरों में तेज हवाओं के साथ आज बारिश की संभावना बनी हुई है…हालांकि इंदौर और उज्जैन में भी आज बूंदाबांदी हो सकती है…उन्होंने कहा कि बिपरजॉय तूफान के कारण इस बार मानसून की गति भी धीमी हो गई है…सामान्य तौर पर 15 जून को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाला मानसून इस बार 25 से 26 जून तक आने की संभावना बनी हुई है..