नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में 27% ओबीसी आरक्षण के विवाद के बीच मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग अब 8% और ज्यादा यानी 35% आरक्षण की सिफारिश करने जा रहा है।

यह सिफारिश राज्य की वोटरलिस्ट में ओबीसी मतदाताओं की संख्या के आधार की जाएगी। इसकी रिपोर्ट आयोग में बन गई है।प्रदेश में सभी वर्गों के कुल वोटरों में ओबीसी वोटर 48% के करीब मिले हैं। एक दिन पहले मुख्यमंत्री के साथ बैठक में आयोग ने इस सिफारिश की जानकारी और वोटर लिस्ट की रिपोर्ट दे दी है।
ALSO READ देर शाम तहसील मार्ग पर घुमने वाली महिलाओं पर मनचलों ने थूका