Bhopal : कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन, 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

भोपाल: कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन संगठनों ने बैठक में लिया बड़ा फैसला कर्मचारी करेंगे प्रदेशभर में आंदोलन 20 अप्रैल से शुरू होगा चरणबद्ध आंदोलन

ALSO READ Raipur : मुलाकात पर गरमाई सियासत, मंत्री रवींद्र चौबे ने कसा तंज 

चुनावी साल में कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। 20 अप्रैल से कर्मचारी संगठनों का संयुक्त चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा। आंदोलन के पहले चरण में आगामी 29 अप्रैल को 16 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा। दूसरे चरण में भूख हड़ताल, कलमबंद हड़ताल और अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। सोमवार को एक दर्जन से अधिक सरकारी कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया है।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारी संगठन अपनी-अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने न तो इन मांगों पर विचार किया न ही कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की। लिहाजा अब आंदोलन के अलावा कर्मचारी संगठनों के पास दूसरा रास्ता नहीं बचा है। कई स्तर पर कर्मचारी संगठनों को कमजोर करने की भी कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 20 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। 29 अप्रैल को भोपाल में प्रदेश स्तरीय धरना। यदि मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जाएगी।

यह है कर्मचारी संगठनों की प्रमुख मांग
– पुरानी पेंशन बहाली की मांग।
– लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग।
– केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता महंगाई राहत की मांग।
– पदोन्नति पर लगी रोक हटाने की मांग।
– वाहन चालकों की भर्ती कर एवं टैक्सी प्रथा बंद करने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *