अमन-चैन और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा भोपाल में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है… ईद की पहली नमाज ईदगाह पर सुबह सात बजे शहर काजी मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवी की मौजूदगी में हुई…
ALSO READ समाजवादी पार्टी से यूपी में दूरी बना रहे है मुसलमान ये है बड़ी वजह
फिर शहर की बाकी मस्जिदों में नमाज अदा की गई… ईद पर नमाज में हिस्सा लेने पहुंचे नमाजियों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया… सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी… नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी करेंगे… तीन दिन तक ईद का पर्व मनेगा… दूसरे और तीसरे दिन भी कुर्बानी दी जाएगी…