मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में साल 2022-2023 में कुल मिलाकर 35 हजार 972 करोड़ रुपये आयकर जमा हुआ है…आयकर विभाग ने 31 हजार 300 करोड़ रुपये का आयकर संग्रहण का लक्ष्य रखा था…
ALSO READ-शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता के परिजनों की शिकायत

यह 2021-22 की तुलना में 19.2 प्रतिशत अधिक है…प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मोहनीश वर्मा ने बताया कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष में 29 हजार 100 करोड़ रुपये आयकर संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है…
इसमें कारपोरेट कर संग्रहण का लक्ष्य 13 हजार 400 करोड़ और आयकर का 15 हजार 700 करोड़ है…पिछले वित्तीय वर्ष में दोनों राज्यों में टीडीएस जमा नहीं करने पर 13 मामले सामने आए…इन पर चार हजार करोड़ रुपये की वसूली निकाली गई..आयुक्त ने कहा कि, पिछले साल ग्रास 20 प्रतिशत 35 हजार 980 करोड़ कलेक्शन हुआ है…तकनीक का भी काम इनकम टैक्स ने किया है…डिपार्टमेंट जल्द से जल्द रिफंड कर रहा है…