Bhopal : 30 करोड़ का बैंकिंग फ्रॉड मामला, सीबीआई ने दर्ज की तीन एफआईआर

भोपालः 30 करोड़ का बैंकिंग फ्रॉड मामला सीबीआई ने दर्ज की तीन एफआईआर राजश्री इंडस्ट्री के महाजन बंधुओं पर केस डायरेक्टर गांधी पर भी धोखाधड़ी का मामला बैंक ने NPA घोषित कराई फारेंसिक आडिट लोन चुकाने के बजाय दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करोड़ों रुपए

ALSO READ-महानगर उप-डाकघर में 59.85 लाख का घोटाला 

भोपाल – मध्य प्रदेश चर्चित कपड़ा उद्योग समूह राजश्री इंडस्ट्री के खिलाफ सीबाआई ने तीन एफआईआर की है। बैंक फ्राड और धोखाधड़ी के मामले में महाजन बंधुओं और डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया गया है। सीबीआई से शिकायत करने से पहले बैंक आफ बड़ोदड़ा ने फारेंसिक आडिट कराया था।

इस आडिट में खुलासा हुआ कि बैंक का लोन चुकाने के बजाय दूसरी कंपनियों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर बैंक के सामने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। जांच में पाया है कि बैंक आफ बड़ोदड़ा से लोन देने के बाद बिजनेस डील के लिए आधा दर्जन प्राइवेट बैंकों के जरिए लेनदेन किया।

जिसके आधार पर सीबीआई ने कैलाश चंद्र महाजन, राजेंद्र, नरेंद्र महाजन, निलेश गांधी और रचित गांधी को बैकिंग फ्राड के ममले में आरोपी बनाया गया है। सीबीआई के मुताबिक महाजन बंधुओं को फंड और गारंटर के तौर पर निलेश गांधी और रचित गांधी को कंपनी में डायरेक्टर बनाया गया। राजश्री इंडस्ट्री के अलावा राजश्री कोटेक्स और फाइबर्स कंपनी में भी शामिल किया गया। बैंक से लिया गए लोन की रकम को चार अलग-अलग कंपनियों के ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद साल 2019 में एनपीए घोषित कर दिया। इसके बाद बैंक ेकी रिकवरी और आडिट विंग ने राजश्री समूह के बैंक खातों की पड़ताल की। इस दौरान बैंक के नियम के उल्लंघन और फ्राड के साक्ष्य मिले। फिर बैंक आफ बड़ोदड़ा के एजीएम ने सीबीआई को मामला सौंप दिया। सीबीआई ने तीन कंपनियों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *