पूरी खबर आपको बताते चलें आज सुबह जब लोग मंदिर में पहुंचे प्रतिदिन की तरह जल चढ़ाने लगे तो जैसे ही नंदी बाबा को जल पिलाने लगे तो वह जल पीने लगे इसी प्रकार लोगों ने उनको दूध पिलाना शुरू किया उन्होंने दूध पीना भी शुरू कर दिया है
ALSO READ सर्वे में बड़ा खुलासा प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को ये नेता दे रहा हैं जबरदस्त टक्कर

एक-एक करके भक्तों में इस बात की खबर फैल गई ,और सभी लोग मंदिर की तरफ दौड़ पड़े कोई चम्मच से कोई कटोरी से कोई लूटे से दूध पिलाता हुआ दिखा . नंदी बाबा बड़े आराम से दूध पीते हुए दिखे सावन का पहला सोमवार कल से शुरू हो रहा है .लेकिन भोले बाबा ने चमत्कार आज दिखा दिया भारत में इस तरह के चमत्कार के छड़ कभी-कभी देखने को मिलते रहते हैं