मध्य प्रदेश में पटवारी संघ की कलम बंद हड़ताल आज भी जारी है…भिंड मुख्यालय पर भी पटवारियों का प्रदर्शन देखने को मिला…यहां पटवारियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए अपना मुंडन करवाया…
ALSO READ कांग्रेस नेता की दबंगई, युवक से पैर पकड़वाकर सार्वजनिक तौर पर मंगवाई माफ़ी।
पटवारी संघ का कहना है पिछले 25 सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं…लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी कोई मांगे पूरी नहीं की है…बता दें कि 28 सौ पे ग्रेड की मांग को लेकर प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा पटवारी कलम बंद हड़ताल पर हैं…