भिण्ड में ग्रामीणों ने आगामी चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है…दरअसल गांव में पक्की सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीण परेशान हैं… पूरा मामला सुजानपुरा गांव का है…गांव जिला मुख्यालय से क़रीब 40 किलोमीटर दूरी पर है…
ALSO READ Pohari : पर्यटकों को लुभा रहा वॉटरफॉल, 80 फीट ऊंचाई से गिर रहा पानी
ग्रामीणों का कहना है कि, गांव के लोग विकास से वंछित है…जन प्रतिनिधियों ने भी कभी इस पर ध्यान नहीं दिया…चुनाव आने पर सारे प्रत्याशी वादे करते हैं…और चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं….वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्रवाई करने की बात कही है…