Bhind : नगर परिषद कर रहा भ्रष्टाचार, मृत लोगों को भी नहीं छोड़ा

nagar nigam negligence in bhind making people sick due to garbage | MP: नगर  पालिका की लापरवाही से लोग परेशानी, गंदगी बन रही गंभीर बीमारियों की वजह |  Hindi News, मध्‍य प्रदेश

also read Jalaun : मासूम से दुष्कर्म का आरोपी धराया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

भिंड में नगर परिषद ने लोगों को मृत घोषित कर योजनाओं का पैसा निकाल लिया. पूरा मामला जिले के लहार विधानसभा के आलमपुर का है.

जहां नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने करीब 227 लोगों के नाम से पैसे निकाल लिया. जो हितग्राहियों तक नहीं पहुंचा है. नगर परिषद ने करोड़ों रुपए की धांधली की है. मामला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान में आया. तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *