खबर भिंड से जहा बसपा के पूर्व प्रत्याशी संजीव बघेल ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा….बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों किसानों व्यापारियों पर आए दिन हो रहे अत्याचार हो रहा है.
ALSO READ Lucknow : राम सागर मिश्रा अस्पताल में कार्य ठप, एक महीने से छुट्टी पर रेडियोलॉजिस्ट
उऩ्होनो कहा कि पिथले दिनों बघेल समाज की 14 वर्षीय लड़की की हत्या कर दी गई हत्यारों को पुलिस नहीं पकड़ सकी और मृतका के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं जिसके चलते भिंड जिले के दलित पिछड़े वर्ग के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं..उन्होने कहा कि 5 औऱ 6 अप्रैल तक कलक्ट्रेट मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के साथ दलित पिछड़े किसान व व्यापारी वर्ग के लोग दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे… मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने व हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करेंगे ।