Bhind : 11वीं सदी का पावई माता मंदिर, माता के मंदिर में भक्तों की भीड़

मध्यप्रदेश के भिंड में स्थित पावई माता मंदिर का इतिहास कई रहस्‍यों से भरा है….बीहड़ों के बीच बसा यह क्षेत्र ग्यारहवीं सदी से अस्तित्‍व में आया…गुर्जर प्रतिहार राजाओं के वंशजों ने तब यहां पावई वाली माता के मंदिर की स्‍थापना की थी.

ALSO READ माफिया अतीक को लेकर झांसी से प्रयागराज रवाना हुआ पुलिस का काफिला, बहन को अब सताने लगा एनकाउंटर का डर ….

मां करोली की छोटी बहन के रूप में पूज्‍यनीय माता की प्रतिमा खंडित करने आए मुगल भी इसे देखकर चकित रह गए थे…मुगल आततायियों ने पूरा मंदिर छान मारा था… लेकिन माता की प्रतिमा नहीं मिली थी…कहा जाता है कि माता रानी ने कुएं में छलांग लगा दी थी…बाद में जब पुजारी को भविष्‍यवाणी हुई तब कुएं से प्रतिमा को बाहर निकाला गया था…कहा जाता है कि, दोबारा मंदिर में मां की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ स्‍थापित कराया गया था….इसके बाद मां की महिमा का डंका हर जगह बजने लगा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *