भैंसदेही विकास खण्ड की ग्राम पंचायत धामनगांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत सरपंच का घेराव किया…इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने सीईओ को खरी खोटी सुनाई…
ALSO READ अजहरुद्दीन उर्फ अजहर ने अपनी प्रेमिका से पांच साल तक निकाह के नाम पर किया शारीरिक शोषण
लगभग 38 सौ आबादी वाले इस गांव में कई सालों से पानी की समस्या है…महिलाओं का कहा है कि, नलजल योजना का पानी महीने में एक बार आता है…गांव में महज़ दो हैंडपंप चालू है…अगर सुनवाई नहीं हुई, तो हम चक्का जाम करेंगे.