भदोही में बीते कुछ दिनों से एक BMW कार पर बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है…जिसमें एक युवक कार के ऊपर बैठा है,और उसके आगे पीछे कई गाड़ियां चल रही है .वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है,
also read अटेंशन : कांग्रेस फिर से किसानों पर लगाएगी दांव !
रील बनाने में प्रयुक्त BMW कार को सीज कर दिया गया है.साथ ही रील बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है..