Bhadohi : आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे अभिनेता पवन सिंह, भावुक नजर आए पवन सिंह

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह मृतक अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है । पवन सिंह को देखते ही आकांक्षा दुबे के पिता फूट-फूट कर रोने लगे पवन सिंह ने आकांक्षा दुबे मौत के मामले में सरकार से न्याय की मांग की है उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में आकांक्षा और उनके परिजनों के साथ न्याय करें।

ALSO READ Prayagraj : अतीक के नाबालिग बेटों की रिहाई का मामला

आपको बता दें कि बीते दिनों वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था परिजनों के द्वारा आकांक्षा की मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है । भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा मूल रूप से भदोही जिले के बरदहां गांव की रहने वाली हैं सोमवार की देर रात भोजपुरी एक्टर पवन सिंह आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है जैसे ही पवन सिंह आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे तो उनके पिता फूट-फूट कर रोने लगे इस दौरान पवन सिंह भी भावुक नजर आए । मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि आकांक्षा और उनके परिजनों के साथ न्याय हो हमने कभी नहीं सोचा था कि आकांक्षा के साथ ऐसा हो सकता है।

गौरतलब है कि अकांक्षा के मौत के बाद पुलिस को उसके कमरे से खुली शराब की बोतलें भी मिली थीं. इसके अलावा फंदे से लटकता शव बिस्तर पर था. इससे मौत की वजह को लेकर सवाल उठ रहे थे कि यह हत्या है या आत्महत्या. वहीं, इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर अपनी बेटी की हत्‍या करने का आरोप लगाया है.

आकांक्षा की मधु दुबे के मुताबिक, समर सिंह के भाई संजय सिंह ने 21 मार्च को आकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके चार दिन बाद ही आकांक्षा का शव फंदे से लटकता मिला. इस घटना से चंद घण्टे पहले आकांक्षा एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में भी गई थी. उसके बाद वो रात करीब 2 बजे एक युवक के साथ होटल लौटी और उसके बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर वो रो भी रही थी.वहीं भोजपुरी एक्टर और और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने भी कहा मीडिया से बात करते हुए कहा कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *