खबर बैतूल से जहां नागपुर-इटारसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.. खबर लगते ही रेलवे का आमला और नागपुर से टीम मौके पर पहुंची…फिलहाल ट्रैक पर आवागमन बंद है.. तीसरी लाइन से ट्रेनों को निकाला जा रहा है..
ALSO READ Bhind : जीवित महिला का बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र, पति ने अपने नाम करवाई जमीन
इस संबंध में रेलवे अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं… पिछले 15 दिनों में ये दूसरी बार है, जब मालगाड़ी चिचन्डा के पास डीरेल हुई है.. अफसरों का दावा है कि जल्द ही अप ट्रैक को शुरू कर लिया जाएगा.