बैतूल के सरकारी अस्पतालों के मर्चुरी वार्ड में एक युवक के मृत शरीर को खराब फ्रीजर में रख दिया गया…सुबह जब परिजन पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी पहुंचे तो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई…
ALSO READ-बीजेपी सांसद का राहुल पर हमला, अनिल फिरोजिया ने साधा निशाना
दरअसल शहर के ख़ंजनपुर इलाके में रहने वाले युवक की जहर खाने से मौत हो गयी थी…परिजन रात में उसे लेकर मरचुरी पहुंचे…जहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारी ने शव मरचुरी के फ्रीजर में रख दिया था…सुबह जब देखा तो शव से बदबू आ रही थी…जिस फ्रीजर में शव रखा हुआ था वह खराब होने की वजह से बन्द पड़ा था….परिजनों ने अस्पताल के अधिकारियों से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है…