भोपाल के बैरसिया में सांझा चूल्हा रसोइया और महिला स्व सहायता समूह संगठन की महिलाओं ने प्रदर्शन किया.अपनी मांगों को लेकर बैरसिया एसडीएम कार्यालय का घेराव और चक्का जाम किया.
ALSO READ अनादि विशेष : आरम्भ है प्रचंड है

महिलाएं घंटो तक रोड पर खड़ी होकर नारेबाजी करते रही..रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। हालांकि तहसीलदार संतोष मुदगल ने महिलाओं को समझा-बुझाकर चक्का जाम खुलवाया
स्व सहायता समूह महासंघ के बैनर तले जिले के सभी विकासखंड से पहुंची रसोइयों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसील संगम पटले को सौंपे गए ज्ञापन में पीएम पोषण आहार, मध्याह्न भोजन सांझा चूल्हा योजना में काम कर रही रसोइयों ने मानदेय बढ़ाने, योजना के तहत मिलने वाली राशि व अनाज में हो रही कटौती को बंद करने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है।नारे लगाते हुए महिला रसोइयों ने कहा कि, ‘दो हजार में दम नहीं, 6 हजार से कम नहीं’ ‘कैसे दे बच्चों को खाना कम है पैसा कम है दाना”मामाजी ये कैसा न्याय, महिलाएं हो रही परेशान’ इत्यादि मांगे उठाई।महिला रसोइया संघ की रूखमणि गोस्वामी, द्रोपती सेन, रेखा, सुनीता बाई, लखनवती, रामकली बाई, दशोदा यादव, शशि बाई डोंगरे, छोटी बाई यादव, संगीता बोरकर इत्यादि दो सौ से ज्यदा महिलाओं ने आंबेडकर भवन में मांगों के समर्थन में 3 मार्च गुरूवार को धरना देकर प्रदर्शन किया।इसके बाद महिलाओं की रैली कचहरी चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों को मांगों पर ज्ञापन सौंपा गया