भोपाल के तरावली कला गांव में हरसिद्धि माता का अद्भुत स्थान हैं…माता के दरबार में जो भी अर्जी लगाता है…वो जरूर पूरी हो जाती है…लेकिन नवरात्रि के नो दिन बेहद खास होते हैं…इन दिनों बड़ी संख्या में भक्त दूर दराज इलाकों से नवरात्रि के अवसर पर आते है.
ALSO READ Dindori : शिक्षिका करती है जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, पढ़ाने की जगह क्लास में चलाती है फोन
भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मंदिर परिसर में साफ़ सफाई जैसी व्यवस्थाओं के लिए नवरात्रि के समय अलग अलग संगठनों को सेवा करने का मौका दिया जाता है…इसी क्रम में नवरात्रि के क्षत्रिय दांगी समाज सेवा संगठन, विद्यार्थी परिषद और सचिव संगठन को सेवा करने का मौका मिला है