बेमेतरा में SDM सुरुचि सिंह ने प्राथमिक स्कूल पड़कीडीह का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्कूल में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की जिसमें गम्भीर लापरवाही पाई गई, स्कूल की बालिका से मध्यान्ह भोजन में उपयोग किए गए बर्तन साफ कराये जा रहे थे और तो और एक्सपायरी डेट का आटा पाया गया, अनुविभागीय अधिकारी ने स्कूल के बच्चों से पठन-पाठन के संबंध में चर्चा की उन्होंने शिक्षकों से कहा कि, बच्चों को अच्छा वातावरण मिले शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल आये रसोई घर और खासकर शौचालय की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
Also Read – Raipur : डिप्टी CM नियुक्त किए गए टी एस सिंह देव |