सरकार चाहे प्रदेश की हो या देश की किसानों के हित में हमेशा से खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कहती रही है। लेकिन इन सारे वादों के बावजूद किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
also readदेश में सियासत का केंद्र बना रामलीला मैदान ,केजरीवाल ने भरी मोदी सरकार के खिलाफ हुँकार

ताजा मामला है हरदा जिला अंतर्गत ग्राम डांगावा शंकर का जहा एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन करके मौत को गले लगा लिया हैं। बताते चले कि हरदा जिले को ,मिनी पंजाब फसलों के उत्पादन में कहा जाता है , हरदा विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के कृषि मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कमल पटेल आते हैं। बावजूद इसके किसान आत्महत्या कर रहे हैं यह अपने आप में बड़ी बात और चिंता का विषय है। क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तीसरी फसल यानी मूंग का उत्पादन हेतु नहरों में पानी लगभग 4 से 5 साल से किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं,फिर भी किसानों की हालत दयनीय है। हरदा का किसान राजेश करोड़ जाति गुर्जर जिन पर इतना कर्ज हो गया कि उनको अपनी पूरी 10 एकड़ जमीन बेचने के बाद भी 40, लाख रुपए का कर्जा उन पर चढ़ गया था। कर्जदार रोज पैसा मांगते थे जिससे वो काफी परेशान हो गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। अब इस पूरे मामले में ताज्जुब की बात यह है कि क्षेत्रीय विधायक अभी तक मृतक किसान के घर नहीं पहुंचे और ना ही उनके परिजनों को ढांढस बंधाया है। इस मामले में कांग्रेस के नेता हेमंत टाले और मोहन विश्नोई मृतक किसान राजेश करोडे (गुर्जर) के घर हाल चाल जानने पहुँचे हैं

,
इस पूरे मामले में अब मृतक किसान का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने खेत की मेड पर बैठकर वीडियो बनाते समय अपनी पूरी दास्तान को बयां करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में मृतक कुछ लोगों के नाम लिया हैं जिसमें कहा है कि इन व्यक्तियों को इतने इतने रुपए देना बाकी है और किसान फफक फफक कर वीडियो में रोता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों में किसानों की हालत को देखर आक्रोश हैं।

अब सोचने वाली बात यह है कि क्या मृतक ने वीडियो बनाते समय जिन जिन लोगों का नाम लिया है क्या पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी? किसान को कर्ज लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी? क्या उस पर सरदारों का ज्यादा दबाव था? यह सब बातें इस मामले में अहम दिखाई देती नजर आ रही हैं!ये पूरा मामला काफी संगीन नजर आ रहा है क्योंकि मृतक किसान ने अपने वीडियो में कर्जदारों के नाम सहित राशि की बात कही है