बकरीद से पहले ये बकरा बना देश में चर्चा का विषय ,गर्दन पर लिखा है अल्लाह

देश में कुर्बानी का पर्व बकरीद 29 जून को मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों शोरों पर हैं. कुर्बानी के लिए बड़े बड़े बकरों को बाजार में खरीद फरोख्त के लिए उतारा गया है.

ALSO READ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ठुकराई याचिका ,कहा इस्लाम में लिव-इन-रिलेशनशिप है हराम…

शहर के गली-मोहल्लों में भी बकरों की बिक्री और उन्हें खरीदने का सिलसिला जारी है. हालांकि, बकरे वैसे तो सामान्य कीमत में मिल जाते हैं लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव गाड़ाखेड़ा में एक बकरा अभी चर्चा का विषय बना हुआ है उसकी खासियत देख हर कोई हैरान है, इसे खरीदने के लिए व्यापारियों का तांता लगा हुआ है. लेकिन, इसका मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है. आप को बता दें कि बकरे का मालिक बकरे को अभी इस लिए नहीं बेचना चाहता है क्योंकि इस बकरे की गर्दन पर अल्लाह लिखा हुआ है, जिस के चलते अभी तक इस के 5 से 7 लाख रुपए लग चुके हैं

जानकारी के अनुसार गाड़ाखेड़ा के दिनेश कुमार पिछले चार पांच साल से बकरी पालन का काम करते हैं, जब से इन को इस बकरे की खासियत पता चली है तब से पूरा परिवार इस का खास ध्यान रखता है. दिनेश ने बताया की ईद के मौके पर इस तरह के बकरों की खास डिमांड रहती है. इस बकरे में खास बात ये है की इसकी गर्दन पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है. जो कि आस पास के व्यापारियों को खास अकर्सित करता है. अभी दिनेश का बकरीद का इंतजार कर रहे हैं. वे कहते हैं कि शायद इस की बोली और बढ़े अब देखने वाली बात ये होगी क्या बकरे की कीमत और बढ़ोतरी होगी या फिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *