Mirzapur : गांव में भालू ने मचाई दहशत 24 घंटे बाद पकड़ा गया भालू

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कई गांवों में दहशत बनकर घर में घुसा भालू करीब 24 घण्टे बाद पकड़ा गया। वन विभाग की टीम ने घर के मचान पर चढ़े भालू को अचेत कर पिंजड़े में कैद किया। मुख्य वन संरक्षक रमेश चंद्र झा ने बताया कि घायल भालू का इलाज कराने के बाद जंगल में छोड़ा जायेगा।

ALSO READ Banda : पति-पत्नी की संदिग्ध मौत इलाके में फैली सनसनी कोर्ट में चल रहा था दोनों का विवाद

जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गाँव में करीब 24 घंटे भालू एक मकान के अंदर घुसा रहा। बुधवार को जंगल से भटक कर गांव में आया भालू बघेड़ा कला गांव में दिखाई दिया। वन विभाग को सूचना दिया गया फिर वह नेगुराबान सिंह गौरा के पास पहुंच गया। बुधवार को वन विभाग के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने भालू को पकड़ना चाहा । वह उनके चंगुल से बच कर भाग निकला। रास्ते में लगभग 7 लोगों को घायल कर दिया। जिसमें विकास कुमार 28 वर्ष, विनय कुमार 30 वर्ष ,सुरेश कुमार बिंद 40 वर्ष, अखिलेश कुमार और ग्राम प्रधान नेगुरा बान सिंह चंद्रेश कुमार को घायल कर दिया। भालू भाग कर बघेड़ा कला में उमाशंकर बिंद के घर में घुस गया।

24 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

मामले की जानकारी होने पर आसपास के हजारों लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में वन विभाग की टीम आई और पिंजरे में बंद करना चाहा। हालांकि रात के 11 बजे वह पिजड़े में आया और पिजड़े को क्षतिग्रस्त कर फिर कमरे के अंदर चला गया। करीब 24 घंटे बाद रेस्क्यू कर भालू को बेहोश कर पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *