बीसीसीआई ने लिया अहम फैसला, हर एक डॉट बॉल पर लगाए जाएंगे 500 पेड़

आईपीएल 2023 में लीग स्टेज मुकाबलों का अंत हो गया है। वहीं गुजरात बनाम चेन्नई के बीच मुकाबले से प्लेऑफ की शुरुआत हुई है। 24 मई को पहला एलीमिनेटर राउंड खेला जाना है। लेकिन बीसीसीआई ने पहले क्वालीफायर से पहले एक अहम फैसला लिया है। वहीं बीसीसीआई ने प्लेऑफ में फेंकी गई प्रत्येक डॉट गेंदों पर 500 पेड़ लगाए जाएंगे। हालांकि बीसीसीआई के इस फैसले से दुनियाभर के लोगों और फैंस में एक तरह से जागरूकता फैलेगी और भारत में क्रिकेट को शीर्ष पर ले जाने की एक बड़ी पहल साबित होगी

ALSO READ-मन की शक्ति ने तन की लाचारी को हराया,दिव्यांग बना प्रथम प्रयास में आई ए एस


23 मई को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर खेला गया । इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने १७२ रन बनाये तथा गुजरात को जीत के लिए 173 का लक्ष्य दिया,लेकिन इस मैच की सबसे खूबसूरती ये रही की हर डॉट बाल पर स्क्रीन पर एक पेड़ का फिगर डिस्प्ले हो रहा था /क्यूंकि bcci ने हर डॉट बाल पर 500 पेड़ लगाने का वादा किया है इसलिए स्क्रीन पर डॉट बाल की जगह पेड़ की इमोजी बनकर आ रही थी। बहरहाल ये खेल और वातावरण दोनों के लिए खुश खबरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *