BARABANKI: मारुति वैन सवार कुछ नकाबपोशों ने स्कूल जाते समय 14 वर्षीय शुभम पटेल का किया अपहरण

यूपी के बाराबंकी में पुलिस को यह सूचना मिलती है कि मारुति वैन सवार कुछ नकाबपोशों ने स्कूल जाते समय 14 वर्षीय शुभम पटेल का अपहरण कर लिया है, इस दौरान उसका छोटा भाई हर्षित पटेल भी साथ रहा,

ALSO READ साधु संतों ने लिखा अपने खून से पत्र

घटना की सूचना जिले में आग की तरह फैल गई, पुलिस पर मीडिया और उच्चाधिकारियों का दबाव बनता गया। मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस CCTV फुटेज खंगालती रही, आनन फानन में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई मगर नतीजा शिफर रहा, डिजिटल एनालिसिस के आधार पर पुलिस को कई सुराग मिले, संबंधित स्कूल की उपस्थिति पंजिका देखने पर पुलिस को माजरा समझ आया, दरअसल यह दोनो छात्र घर से स्कूल के लिए निकलते जरूर रहे मगर स्कूल नही पंहुचते थे।

पुलिस ने काफी प्रयास से शुभम पटेल की लोकेशन को खंगाला जिसमे यह पता चला कि शुभम ने अपने छोटे भाई हर्षित को अपहरण की झूठी कहानी बताने को कहा, हालांकि पुलिस ने शुभम पटेल को अयोध्या जनपद से सकुशल बरामद कर लिया है और देर रात्रि कोतवाली में परिजनों को सुपुर्द भी कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रों द्वारा पुलिस मनगढ़ंत कहानी सुनाई गई थी, छात्र अपनी स्वेक्षा से अयोध्या जनपद घूमने गया था।

REPORT BY
Nitesh Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *