यूपी के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है…जहां एक भाई ने अपनी ही सगी बहन की गर्दन काटकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी…यही नहीं भाई, बहन की कटी हुई गर्दन के साथ घूमता रहा …
ALSO READ PM MODI : वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी और दे दी 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी
इसी दौरान उसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई…मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया…पुलिस ने मृतका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस के मुताबिक मृतका का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो भाई को नागवार गुजरा…जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.