लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर विजय पताका फहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है, केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में भाजपा सरकार के केंद्रीय और राज्य के मंत्री मोदी सरकार के 9 साल का लेखा जोखा लेकर जनता के बीच पहुंचकर सरकार के वादे सरकार के कामों को बताकर जनता को रिझाने की कोशिश में जुटे हैं।
ALSO READ-युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास, पीएम आवास न मिलने से नाराज युवक

इसी कड़ी में बांदा में आज यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे, उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कामों को बताते हुए भाजपा सरकार को जनता और देश के हित में बताया तो वही यूपी में मुख्य विपक्षी दल सपा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल को निशाने पर रखा, बृजेश पाठक ने सपा को कारसेवकों का हत्यारा बताते हुए लोकसभा चुनाव में पूरी तरह जमींदोज हो जाने का दावा किया और साथ ही उत्तर प्रदेश की पूरी 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी के जीतने की भविष्यवाणी भी कर दी।
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं और इन 9 सालों में केंद्र सरकार के किए गए जनहित के कामों को लेकर आज बांदा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम में बृजेश पाठक पहुंचे थे। शहर के जीआईसी ग्राउंड में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया, जनसभा स्थल पर बृजेश पाठक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया।

अपने संबोधन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने केंद्र सरकार को और भाजपा सरकार को देश के हित में बताया और जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफें की तो वही अपने संबोधन की शुरुआत से ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समाजवादी पार्टी पर बरसते रहे, डिप्टी सीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा के विजय पताका फहराने की भविष्यवाणी भी की। मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाये जाने का प्रकरण उठाते हुए समाजवादी पार्टी को सनातनियों का दुश्मन और हत्यारा बताया, डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव और विपक्ष को कोट के ऊपर जनेऊ पहनने वाला करार देते हुए कहां कि देश का सनातनी ऐसे सनातनियों के दुश्मन हत्यारों को कभी माफ नहीं करेगा और वोट के लिए जाने पर अपने दरवाजे से भगाने का काम करेगा,

आगामी लोकसभा में विपक्ष के गठबंधन के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि इस तरह के गठबंधन पहले भी बनते रहे है और यह गठबंधन कुर्सी को लेकर बनते हैं और कुर्सी को लेकर बनने वाला गठबंधन चुनाव आने से पहले ही आपस में ही लड़ कर खत्म हो जाता है तो वहीं केजरीवाल की कोशिशों के जवाब में बृजेश पाठक का कहना था कि केजरीवाल भ्रष्टाचार की जीती जागती तस्वीर हैं और उन्होंने अपने ही आवास में करोड़ों रुपया खर्च कर डाला, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं ऐसे में जनता किसी भी छलावे में नहीं आने वाली और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से पूरी 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।