यूपी के बलिया में एक वीडियो सामने आया हैं ,यूपी पुलिस के होमगॉर्ड सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी को धक्का देते नजर आए । यह वीडियो जिलाधिकारी कार्यालय के कैम्पस का है। ऐसी हालत में कोई इमरजेंसी हुई तो अधिकारी कैसे उस जगह पहुंचेगा?
ALSO READ–सीएम योगी-गडकरी ने दी 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का सौगात
सिटी मजिस्ट्रेट की सरकारी गाड़ी का नंबर UP 60 G 0424 को धक्का देते होमगार्ड और अन्य लोगों की वायरल वीडियो बलिया के जिलाधिकारी कैंपस की है,जहाँ सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी किसी कारणवश खराब हो गयी और स्टार्ट नहीं हो रही है जिस कारण गाड़ी को धक्का लगाना पड़ा।