बलिया के अगगरसंडा में सनबीम स्कूल की बस पलट गई.. इसमे लगभग 13 बच्चे घायल हो गए..जिसमें कुछ बच्चों को मामूली चोटे लगी है..वही ग्रामीणों, स्कूल कर्मचारियों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
ALSO READ Bhopal : मेधा पाटकर का सरकार पर आरोप, ‘सरकार ने विस्थापितों से किया धोखा’
जहाँ चिकित्सको ने सभी बच्चों का उपचार किया है..उधर स्कूल की बस पलटने की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए..