Balaghat : सीएम शिवराज का बालाघाट में बड़ा बयान नक्सलियों को मारने वाले ऑफिसर को मिलेगा प्रमोशन

बालाघाट में सीएम शिवराज के दौरे को लेकर तैयारियां तेज है.इसी कड़ी में मंत्री रामकिशोर कावरे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया…मुख्यमंत्री 22 फरवरी को बालाघाट पहुंचेगे.

ALSO READ Panna : विधायक प्रहलाद लोधी से जुडी बड़ी खबर कलेक्टर, एसपी ने की विधायक से मुलाकात

जहां सीएम करोड़ों रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करते हुए.नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स र पुलिस के 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित करेंगें.पने इस प्रवास के दौरान वे प्रात: 10 बजे पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान में

जान की बाजी लगाकर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स व पुलिस के 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) देकर सम्मानित करेंगें।

इसके बाद वे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लामता में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपए की लागत के 476 विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण करेंगें। मध्यप्रदेश शासन के आयुष व जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 21 फरवरी को लामता पहुंचकर हेली पेड व कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा, बालाघाट एसडीएम संदीप सिंह, वारासिवनी एसडीएम के सी बोपचे, सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री युवराज वारके सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *