Bahraich : महिला ने की खुदकुशी, पति की फटकार से नाराज

ठोरिया गांव में एक महिला ने Sunday को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी वजह यह रही कि एक युवक ने महिला की अश्लील फोटो उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया था.

ALSO READ PRAYAGRAJ:एक मां ने अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद अपनी ममता को बेचने को किया ऐलान

यह देखकर पति ने पत्नी को फटकार लगाई. इससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल Police मामले की छानबीन कर रही है.विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उदनपुरवा ठोरिया गांव निवासी युवती (21) की शादी इसी साल मई माह की दस तारीख को पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया आलम निवासी अमन कुमार के साथ हुई थी. महिला की मां लालवंती देवी ने बताया कि गांव के एक युवक ने प्रियंका के पति के व्हाट्सअप पर प्रियंका की कुछ अश्लील तस्वीरें भेजी थी. इस पर पति नाराज हुआ और उसने रात में पत्नी से विवाद किया. विवाद से नाराज उनकी बेटी फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *