जनपद बहराइच के मोतीपुर इलाके में हत्या का बड़ा मामला सामने आया. इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब क्षेत्र में बारिश हुई. दरअसल एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को नाले में छुपा कर उसे मिट्टी से ढक दिया . लेकिन बारिश होने की वजह से नाले से मिट्टी हटने के बाद महिला का शव ऊपर आ गया.
ALSO READ Ballia : मंत्री दयाशंकर मिश्र का बयान, पीएम को गालियों से नवाजते हैं कांग्रेसी

आरोपी पति आये दिन पैसों के लिए पत्नी के साथ मारपीट करता था…आरोपी प्रदीप ने नशे की हालत में गला घोटकर पत्नी की हत्या कर दी.पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. ग्रामीणों के मुताबिक शराब सेवन के बाद युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट का शुक्रवार रात को पत्नी शर्मा देवी (32) से विवाद हुआ। विवाद के दौरान पति और पत्नी में जमकर विवाद हुआ। पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की।
इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत होने पर पति उसे उठाकर घर के बाहर ले गया। इसके बाद घर के सामने बने नाले में शव को गाड़ दिया। सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अरविंद मिश्रा, दीवान आशीष वर्मा समेत अन्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक और शराब के नशे में पति ने वारदात को अंजाम दिया है।